Friday 30 May, 2008

yaadein


teri yaadon main

pagal ho jaun Krishna

apni saari sudh budh

kho jaun Krishna

bas tujh main tujhi ki

ho jaun Krishna

aisa samay kb aayega

kb tu mujhe apne

pawan daras dikhayega

tu kb aayega?

Kb mujhe apne charno se lgayega

Teri yaadon main

vyakul naina neer bhatay hain

yeh ashru bindu bhi

radhe naam ki dhuni lgatay hain

ikk din shyam shyama aayengay

hume apne daras dikhayengay

apne charno main hmari preeti bdayengay

ikk din shyam shyama aayengay

Tuesday 13 May, 2008

आज मोहन तेरी याद ने बड़ा ही सताया


आज मोहन तेरी याद ने बड़ा ही सताया

कई बार मेरा दिल भर आया

आखीयों ने अश्रु जल बहाया

फिर भी इस दिल को चैन आया

आज मोहन तेरी याद ने बड़ा ही सताया

हालत मेरी हुई हैं ऐसी

जिधर भी देखु तुझको ढून्दो

तुझी को पौन ,तुझे ही हर बात बताउ

आज मोहन तेरी याद ने बड़ा ही सताया

मोहन तूं समक्ष मेरे क्यों आया

तुझे मैंने कई बार बुलाया

मगर तू क्यों आया ?

सांवरे एक बार आ जा मेरे सामने


ओह ! सांवरे एक बार आ जा मेरे सामने

राधा जी को ले आ संग ,मेरे साँवरे

ओह !मेरे साँवरे

ओह !साँवरे एक बार आ जा मेरे सामने

तोहे रंगवा दूँ मैं पटका पीला

पीट पट धारण कर आ जा शैल श्बीला

ओह !सवरे एक बार आ जा मेरे सामने

तोहे मंगवा दूंगी मैं लडू

खाना और खिलाना मेरे साँवरे

ओह !साँवरे एक बार आ जा मेरे सामने

तोहे बना दूँ माखन

आना और भोग लगाना मेरे साँवरे

ओह !सावरे एक बार आ जा मेरे सामने

तोहे मंगवा दूंगी मैं बांसुरी

तुम बजाना मोहन अद्भुत बाँसुरी

तेरी धुनों पे मैं मगन नाचूंगी साँवरे

ओह !साँवरे एक बार आ जा मेरे सामने

तोहे मंगवा दूंगी मोर मुकुट

एक बार जा मेरे सामने

मुझे अपने चरणों की नुपुर बना लो


मुझे अपने चरणों की नुपुर बना लो मोहन

नुपुर बना के

अपने चरणों से लगा लो मोहन

मुझे अपने चरणों की नुपुर बना लो मोहन

नुपुर जब शम शम बजेगी

तेरे आने का संकेत भक्तो को दिला देगी

जब स्पर्श तेरे चरणों का , मैं पाऊँगी

मैं धन्य हो जाउंगी

मोहन मोहे पुष्प बना लो

अपने चरणों मैं मिला लो

तेरे चरणों की धूल जो पुष्प भी पाये

वो भी धन्य हो जाए

मुझे अपने चरणों की धूलि बना लो

अपने चरणों मैं समा लो

मुझे अपने चरणों की नुपुर बना लो

नुपुर बना के

अपने चरणों से लगा लो