Monday 29 March, 2010



सुनो ना श्याम हमारे,

तुम तो जानत हो ना तुम हो सखा हमारे
मेरे दिल का हाल भी कुछ छिपा ना हैं तुमसे
क्या चाहती हू? क्या हैं मन में बात समाई
सब तो जानत हो मेरे रघुराई
अपनी कृपा मुझ पर बरसाओ ना
मुझे जैसा तुम चाहो वैसा बनाओ ना
मेरी जिंदगी तेरे हवाले मेरी सरकार
जैसा चाहो वैसा उसे बनाओ ना

Thursday 25 March, 2010



तेरी दी इस प्यारी ज़िन्दगी में कान्हा
तू अपने नाम का रस मिलाना
अपना नाम तू मुझसे हर दम कहलवाना
हरि हरि गाती फिरू,
लबो पे रहे बस नाम तेरे का तराना
तेरे ख्यालो में डूब जाऊ कान्हा
ऐसी कृपा तू मुझपर हर पल बनाना

Monday 22 March, 2010



क्यों आजकल तूने मोहन,

मुझे मुश्किल में हैं डाला
मैंने तो चाहा था बस
तेरे ही नाम का रस
फिर यह क्या मुझपे छा रहा हैं
क्यों हर पल हर घडी हर लम्हा
मेरे दिल को इक अनजाना सा दर्द सता रहा हैं
मेरे मोहन मोपे कृपा करो
अपनी भक्ति का वर मोहे दो
मोहे अपने चरणों में श्याम रख लो
मोपे श्याम इक कोर कृपा की कर दो

Sunday 21 March, 2010



ऐ मेरे श्याम ऐ मेरे कान्हा

कैसी उलझन में मुझे तूने अब डाला

इक पल के लिए भी चैन नही आता
कई ख्यालो से भरा रहता हैं दिल
दासी तुमरी के दिल को चैन क्यों नही आता
ऐसा पहले तो कभी नही हुआ था
क्यों अब यह दिल इतना सताता
हर बात पे तुम्हे याद करना

इक आदत सी मेरी बन गयी हैं
हर उलझन में तुम्हे याद करना तुम्हे ही बुलाना,
ऐ मेरे दोस्त,
मेरी उलझनों को अब तुम खुद ही सुलझाना

Thursday 18 March, 2010

http://fineartamerica.com/images-medium/white-rose-with-dew-drops-kathy-roncarati.jpg
काश के कृष्ण मैं किसी फूल पे पड़ी ओस की एक बूँद होती
उस फूल की किस्मत के संग मेरी किस्मत भी जुडी होती
उस फूल के भाग्य उसे तेरे चरणों में ला डालते
मैं तेरे चरणों में गिर तेरे चरण पखारती
तेरे चरणों में जा तेरे चरणों में ही जा मिलती
काश के कृष्ण मैं किसी फूल पे पड़ी ओस की एक बूँद होती


Wednesday 17 March, 2010

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/713792377065105zm0.gif
http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/713792377065105zm0.gif
"प्रियतम को पाटिया लिखू जो कोए होय विदेश
तन में, मन में, प्राण में, वाको कहा सन्देश"
ओह मेरे गिरधर गोपाला
मैं तेरी तू मेरा
तेरे नाम से धन्य हुआ अंतर मन मेरा
ओह मेरे गिरधर गोपाला
मैं तेरी तू मेरा
तेरे नाम की मस्ती हरदम छाए
देखू हरदम रूप छवि तोरी
नैनों में मेरे तू बस जाए
ओह मेरे गिरधर गोपाला
मैं तेरी तू मेरा
मुझमे भी तो तुम्ही समाए
कैसी हैं फिर यह दूरी
क्यों तेरी याद सताये
क्यों रोम रोम दर्शन को तेरे, मेरा तड़प जाए
ओह मेरे गिरधर गोपाला
मैं तेरी तू मेरा

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/ButterflyFlowersHeartPinkFloat.gif

Monday 15 March, 2010

http://i234.photobucket.com/albums/ee91/Gypsy48/Dividers/321.gif

http://i234.photobucket.com/albums/ee91/Gypsy48/Dividers/321.gif
देख छवि तेरी लुट गयी मैं बनवारी
तेरे रूप ने ऐसा मुझको मोहा
मोहन ही मोहन मैं गाने लगी
मोहन से लग गयी मेरी यारी
मोहन से ही हो बात हमारी
यही अर्ज हर दम मोहन से चाहने लगी
मैं मोहन संग जब भी करू कोई बात
मोहन भी मुझे देता हैं जवाब
मगर मोहन तुम क्यों सामने आते नही
आत्मा की आवाज बन
अन्तर मन में समाए जाते हो
मगर इन आँखों का पर्दा काहे न हटाते हो
क्यों श्याम दरस न दिखाते हो


http://i139.photobucket.com/albums/q308/4uellen/Dividers/723634nyqxcd25q7.gifhttp://i139.photobucket.com/albums/q308/4uellen/Dividers/723634nyqxcd25q7.gifhttp://i139.photobucket.com/albums/q308/4uellen/Dividers/723634nyqxcd25q7.gif
http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/54190256.gif

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/54190256.gif
हे करुना के सागर,करुना मुझपे भी कीजे
अपनी इस दासी को चरणों में रख लीजे
हर पल चरणों से थारे लिपटी रहू
नित्य थारे चरण पखारा करू
थारे संग संग छम छम बाजू
अपने भाग्य पर झूमु गाऊ
हर क्षण चूमू चरण तिहारे
हर पल रहूँ संग चरणों के थारे
थारे ही गुण गाया करू
http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/3yKxSDSpoKj9.gif

Saturday 13 March, 2010

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/58097pinkrosesilverbutterflybar.gif

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/58097pinkrosesilverbutterflybar.gif

हे मेरे कान्हा किस उलझन में तूने आज डाला
मेरा मन बहुत गया था घबरा, कुछ भी नही था सूझ रहा
तुझे देख उलझने सारी मिट जाती हैं
तेरा नाम आते ही जुबान पे,जुबान पे मीठास छा जाती हैं
दिल की धड़कने बड़ जाती हैं, हिये मुस्कुराता हैं
पता नही क्यों तेरी छवि देखते ही मन हर्षित हो जाता हैं
मेरा रोम रोम तेरा नाम गाने लग जाता हैं
कहती हैं मुझे मेरे दिल की आवाज
के कान्हा संग रिश्ता मेरा पुराना हैं
मुझे बस अब कान्हा को बारम्बार बुलाना हैं

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/rjjrrc.gif

Wednesday 10 March, 2010

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/263fos3.gif

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/krisna568.gif
http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/263fos3.gif
मनमोहन कान्हा मेरे प्यारे,क्यों दिल को यू जलाते हो
ना सामने आते हो, ना छिप पाते हो,
चैन करार छीन हमारा, तुम हमसे क्यों भागे जाते हो
सुनो ना हम सबकी पुकार
आ जाओ वृन्दावन बिहारी तुम सामने आज
प्रेम की फुहारें बरसाओ, हमे अपनी नाम मस्ती में डुबो जाओ
आ जाओ आ जाओ

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/1decor_peacock4.gif

Tuesday 9 March, 2010

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/24.gif


http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/24.gif
तुम करुना के सागर
तुम प्रेम अवतार हो
मुझे दो इतना वरदान
चरणों में तिहारे म्हारा प्रेम प्रगाड़ हो
तुम नीलमणि, तुम कुंजबिहारी
तुम्ही बाँके मेरे घनशयाम हो
तुम्ही इस जग के पालनहार
तुम्ही तारनहार हो
मुझे दो इतना वरदान
रटती रहू हर पल बस तेरा नाम
चरणों में तेरे मेरा ध्यान हो
तुम मायापति, तुम्ही रासबिहारी
करुना कर इस जग माया से मुझे बचाओ
हे नाथ अपने नाम का जाम मोहे पिलाओ

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/1423264tiviiagnb2.gif




तेरी तस्वीर जो निहारु श्याम
तन मन मेरा मुस्कुराता हैं
तुझे देख मुस्कुराता
हिये हर्षित मेरा हो जाता हैं
अधरन से लगाई बाँस की पोरी तूने
कमल पुष्प की पहनी माल हैं
ओह बंसुरिया वाले श्याम
अपने प्यारे दरस तो दिखा जा
दर्शन के प्यासे हम तेरे श्याम



Sunday 7 March, 2010

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/ODc1MTg21186643467.gif


http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/ODc1MTg21186643467.gif
ओह मेरे प्यारे श्याम रे,
शोभा तेरी पे लुटे तेरे प्यारे, श्याम रे
वंशी ने तेरी दिल लिया छीना
मोर मुकुट पे जाए बलिहार रे
तेरे कजरारे नैनों ने किया जादू
लूट के ले गए यह नयना हिये हमार रे
अंगवस्त्र में मन जाए अटक
प्यारी लागे तेरी बनमाल रे
पट पीट पीताम्बर, लकुटी कमरिया
शोभा कही ना जाए इसकी,करें यह कमाल रे
पग में छम छम नुपुर बाजे,तेरे प्यारो का हिये संग संग नाचे
संग में फिजायें दे रही ताल रे
ओह मेरे प्यारे श्याम रे
http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/50609784ead82617a5e38deec6446fd1d29.gif
http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/Kahlan122896086071_gros.png

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/Kahlan122896086071_gros.png
नभ में देखो काले काले मेघा छा रहे
उमड़ घुमड़ कर बादल बरसने को आ रहे
घनश्याम तुम इन घनो में
घनघोर घटाओं जैसे हो छा रहे
बादल भी बरसे और पड़ी बौछार
इस सुहाने मौसम में तुम मोहन
दर्शन देने आ जाओ ना
लेकर संग राधा जू को मेरी सरकार
तुम्हारे दर्शनों को बाँवरे नयना कब से तरस रहे
मैं कर रही तुमसे पुकार
प्रेम भक्ति देना मेरे मोहन मेरी सरकार

http://i219.photobucket.com/albums/cc181/dearkrishna/Kahlan122896080519_gros.png

Wednesday 3 March, 2010


मेरे मोहन मेरी करुणामयी सरकार
निशदिन धयाऊ तुझको,गाऊ मै हरदम तेरा गुणगान
हर समय रहे मेरे मन में बस युगल छवि का ध्यान
करू विनती मैं तुझसे कृष्णप्राणाधिक प्रिये करुणामयी सरकार
करो कृपा की ओट वृषभानु लली
दे दो युगल छवि का दर्शन साकार
हे कृष्णप्रिया, मधुरभाशिनी, भानु नंदिनी मेरी सरकार
विनती यही करू में आप सो बारम्बार
कान्हा संग आन दर्शन दो मेरी राधे अलबेली सरकार