Thursday 11 February, 2010




सुनो मेरे प्यारे,प्यारे प्यारे नयनन वाले
नन्द दुलारे कृष्ण प्यारे,मधुसुदन हमारे
कहू क्या शोभा तेरी ओह प्यारे
तेरी शोभा कही न जावे
सुन मेरे प्यारे,प्यारे प्यारे नयनन वाले
नैनों की तेरी बात निराली
जो देखे कोई तो बन जाए खुद से बेगानी
जो देख लेवे तू किसी को तो
पागल हो जाए,बांवरी हो जाए,
तेरे ही प्यार में सुध बुध सारी खो जाए
सुन मेरे प्यारे,प्यारे प्यारे नयनन वाले
जो देखे कोई तेरे होंठ गुलाबी
छोड़ के दुनिया हो जाए मतवाली
मुरली ने किया तेरे अधरों का पान
तो सप्तसुरो में बजने लगी,
बज बज कर श्याम नाम गाने लगी
ब्रह्माण्ड में गूंजी बीएस मुरली की तान
आजा साँवरिया आजा श्या

No comments: